बुराई पर अच्छाई की जीत रावण धु-धु कर जला लोगो ने दी बधाई| Burai pr achchai ki jeet ravan dhu dhu kr jala logo ne di badhai

बुराई पर अच्छाई की जीत रावण धु-धु कर जला लोगो ने दी बधाई


नए मैदान पर अंहकारी रावण का हुआ अंत

खलघाट (मुकेश जाधव) - धार जिले के खलघाट से बड़ी खबर जहाँ पर परम्परा अनुसार इस वर्ष भी समिति द्वारा दशहरा उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुराना दशहरा मैदान जो कि सरदार सरोवर बांध के बेक वाटर के कारण जलमग्न है। इसलिए नए मैदान पर करीब 15 से 17 हजार दूर दराज के लोगो ने एक दिवसीय मेले के रूप में इस कार्यक्रम को निहारा। जो कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है तो वही अंहकारी रावण का अंत भी हुआ ओर देखते ही देखते धु धु कर यह पुतला जलने लगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post