धामनोद थाने पर हुआ शस्त्र पूजन | Dhamnod thane pr hua shastr pujan

धामनोद थाने पर हुआ शस्त्र पूजन

विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना हुई

धामनोद थाने पर हुआ शस्त्र पूजन

धमनोद (मुकेश सोडानी) - स्थानीय पुलिस थाने में प्रातः 10 बजे शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ। इसमें पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस ने शस्त्रों की पूजा कर उनकी आरती उतारी। थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने पर्व की परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर थाने के समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post