दशहरे पर धूमधाम से निकली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी
उज्जैन (दीपक शर्मा) - विजयादशमी (दशहरा पर्व) दशहरे के दिन भगवान श्री महाकाल की सवारी अपरान्ह्: 04 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से राजसी ठाट-बाट के साथ निकाली । सवारी के साथ घुडसवार, प्लाटून एसएएफ तथा पुलिस बैंड के साथ निकली।
सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छोटा सराफा, सतीगेट, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा से ओव्हर ब्रिज से होते हुए फ्रीगंज टॉवर, शहीद पार्क, माधवनगर अस्पताल के सामने से पुलिस कंट्रोल रूम होकर दशहरा मैदान पहुंची। वहॉ सवारी का पूजन कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री शशांक मिश्र द्वारा किया गया। दशहरा मैदान पर भगवान श्री महाकालेश्वर के पूजन पश्चात सवारी वापस दशहरा मैदान से फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज से संख्याराजे धर्मशाला, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, तोपखाना होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुची