देश में कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी, झाबुआ में कांग्रेस बाप-बेटे की पार्टी – प्रभात झा | Desh main congress maa bete ki party jhabua main congress baap bete ki party

देश में कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी, झाबुआ में कांग्रेस बाप-बेटे की पार्टी – प्रभात झा

देश में कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी, झाबुआ में कांग्रेस बाप-बेटे की पार्टी – प्रभात झा

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - देश में जिस तरह से कांग्रेस सोनिया और राहुल गांधी के भरोसे चल रही है उसी तरह से झाबुआ में कांग्रेस कांतिलाल और विक्रांत के भरोसे चल रही है। झाबुआ में कांग्रेस में दूसरा कोई नेता है ही नहीं लोकसभा का चुनाव बाप ने हारा, विधानसभा का चुनाव बेटे ने हारा और अब फिर से उपचुनाव में बाप मैदान में आ गया । कांग्रेस मेें परिवारवार वाद के अलावा दूसरे पार्टी कार्यकर्ताओं का कोई वजूद नहीं है। उक्त आरोप आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने झाबुआ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए व्यक्त किये । प्रभात झा आज सुबह भाजपा उम्मीदवार भानु भूरिया के समर्थन में प्रचार के लिये झाबुआ पहूंचे है। भाजपा ने आज सिधे कांतिलाल भूरिया को निशाना बनाया और प्रभात झा ने कहां की कांतिलाल भूरिया ने कभी भी झाबुआ का भला नहीं किया यहां तक की उन्होने ने बेटे के झाबुआ में वरदान अस्पताल होने के कारण झाबुआ में मेडिकल कालेज खोलने के प्रस्ताव तक को रूकवाने का काम किया । झा ने कहां की झाबुआ के मतदाता एक बार फिर से कांतिलाल भूरिया को हार का सबक सिखायेगे। झाबुआ का विकास छिंदवाडा की तरह किये जाने के सवाल पर प्रभात झा ने कहां की छिंदवाडा काहे का माडल जहां पर गलि गलि में शराब बांटी जाकर वोट खरीदे जाते हो वो कैसे माडल हो सकता है आपने कहा की झाबुआ का अपना माडल है और यहां के मतदाता कमलनाथ को बतायेगें की माडल कैसा होता है, झाबुआ में इन दिनों बडी संख्या में प्रदेश के मंत्रियों की उपस्थिति पर बोलते हुए झा ने कहां की ये सिर्फ नौटंकी करने यहां आये है ये मंत्री चुनाव नहीं जिता सकते । आपने कहां की कांग्रेस लूली लंगडी पार्टी है उसका मंत्री उमंग सिंघार, दिग्वीजयसिंह पर खुले आम आरोप लगा रहा है दिग्गी के लोग मंत्री के पुतले जला रहे है कैसी पार्टी है । प्रभात झा ने कहां की भाजपा में कार्यकर्ताओं की पूछ परख है और पार्टी हमेशा निष्ठावान कार्यकत्र्ताओं को आगे बढाती रही है । इसी कडी में भानु भूरिया को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। झा ने कहां की पूरी पार्टी भानु के साथ खडी है और उसे विजयी अवश्य मिलेगी झाबुआ का आदिवासी मतदाता भी कांतिलाल भूरिया को अच्छी तरह से जानता है । आपने कहां की आने वाले दिनों में शिवराज सिंह झाबुआ में प्रचार के लिये आ रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post