नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा माताजी की मूर्ति के सामने 7 से 8 हजार गुब्बारों से झांकी बनाई गई | Navdurga mitr mandal dwara mataji ki murti ke samne 7 se 8 hazar gubbaro se jhanki banai

नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा माताजी की मूर्ति के सामने 7 से 8 हजार गुब्बारों से झांकी बनाई गई 

नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा माताजी की मूर्ति के सामने 7 से 8 हजार गुब्बारों से झांकी बनाई गई

पेटलावद (मनीष कुमट) - रायपुरिया में शरद पूर्णिमा तक चलने वाले गरबे का आज आखरी दिन होने से नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा माताजी की मूर्ति के सामने 7 से 8हजार गुब्बारों से झांकी बनाई गई जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण भारी मात्रा में गरबा पांडाल में पहुंच रहे हैं माताजी को बड़ी श्रद्धा पूर्वक विदाई दी जाएगी रात्रि में जागरण का आयोजन भी किया जा रहा है 15 दिन कब निकले यहां आयोजकों को मालूम ही नहीं पड़ा प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया कर रहे थे गरबा पांडाल में ऐसे आयोजन क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि इतने दिनो तक नवरात्रि के प्रथम दिन से शरद पूर्णिमा के दिन तक गरबा व डांडिया का आयोजन किया गया 

नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा माताजी की मूर्ति के सामने 7 से 8 हजार गुब्बारों से झांकी बनाई गई

नव दुर्गा मित्र मंडल झाबुआ चौराहे के कार्यकर्ता उत्साहित तो है लेकिन मायूस भी हैं की आज के बाद माताजी को विदाई देना है 15 दिनों तक कार्यकर्ता इतनी लगन मेहनत से कार्य कर रहे थे जो देखने लायक थी प्रतिदिन वहां पर गरबा पांडाल में जितने भी श्रद्धालु पहुंचते थे उनके लिए कभी फरियाली तो कभी साबूदाना की खिचड़ी तो कभी अन्य चीजें वितरीत करते थे चाहे कितने भी श्रद्धालु हो रविवार को शरद पूर्णिमा होने से रात्रि 12:00 बजे सभी को खीर एवं प्रशादी वितरित की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post