कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने सकल जैन समाज के लोगों से पैलेस गार्डन पर की चर्चा
समाजजनो ने मप्र सरकार के मंत्रियों के समक्ष रखी अपनी समस्याएं
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - 14 अक्टूबर, सोमवार रात्रि करीब 8 बजे कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने सकल जैन समाज के लोगो से चर्चा की। इस दौरान मप्र सरकार के कृषि मंत्री सचिन सुभाष यादव, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रतसिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने समाजजनों की समस्याएं जानी है एवं उस पर उचित निराकरण का आष्वासन भी दिया।
प्रारंभ में स्वागत भाषण मनोहरलाल भंडारी ने दिया। बाद यशवंत बाबेल ने संबोधित किया। इस दौरान श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओर से अध्यक्ष संजय मेहता, तेरापंथ महासभा की ओर से अध्यक्ष पंकज कोठारी, स्थानकवासी श्री संघ की ओर से प्रदीप रूनवाल, दिंगबर जैन समाज की ओर से रमेश डोशी ने बताया कि सामान्य वर्ग पर एक्ट्रोसिटी एक्ट के तत्काल पुलिस थानों पर एफआईआर दर्ज हो जाने एवं मप्र सरकार द्वारा साहूकार प्रथा पर रोक लगाने संबंधी चर्चा की एवं इसे सामान्य वर्ग के लिए विरोधी बताया। जिस पर निराकरण का उपस्थित मंत्रीगणों ने उचित आष्वासन दिया। बाद इस दौरान मंत्रीगणों द्वारा भी अपने विचार रखे जाने के साथ कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने अपना व्यक्तत्व दिया। बैठक मे बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के लोग उपस्थित थे। संचालन विरेन्द्र मोदी ने किया। इस अवसर पर आचार्य नामदेव, डाॅ. विक्रांत भूरिया, आषीष भूरिया, निखिल सेठिया, हर्ष जैन, रिंकू रूनवाल जयसिंह भाई आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua