होमगार्ड के डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट ने वार्षिक कार्यालय निरीक्षण के साथ किट अवलोकन एवं विभागीय दरबार लिया | Home guard ke district commandent ne varshik karyalaya nirikshan

होमगार्ड के डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट ने वार्षिक कार्यालय निरीक्षण के साथ किट अवलोकन एवं विभागीय दरबार लिया

होमगार्ड के डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट ने वार्षिक कार्यालय निरीक्षण के साथ किट अवलोकन एवं विभागीय दरबार लिया

झाबुआ (मनीष कुमट) - जिला होमगार्ड कार्यालय पर वार्षिक एक्टीविटी के अंतर्गत डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट गुलाबसिंह ने 15 अक्टूबर, मंगलवार को कार्यालय का निरीक्षण किया एवं समस्त व्यवस्थाएं देखी। बाद ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया। परेड जवानों की किट का अवलोकन किया। अंत में सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों का दरबार लेते हुए उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post