5 हज़ार के इनामी आरोपी व उसके साथी के कब्जे से 3 लाख 75 हज़ार का माल जप्त
मुरैना (संजय दीक्षित) - पुलिस अधीक्षक असित यादव के द्वारा इनामी व फरारी बदमाशों की धरपकड़ एवं अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।इस अभियान के तहत शनिवार की रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्वालियर की तरफ से एक सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 53 CA 1300 में अवैध शराब लेकर मुरैना की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी बानमोर को अवगत कराकर सूचना की तस्दीक हेतु टीआई विनय यादव को मय फोर्स के साथ रवाना किया गया। थाना प्रभारी ने नूराबाद चौराहे पर पहुंचकर हाईवे स्थित बैरिकेड लगाकर रात्रि करीब 1:00 बजे मुखबिर द्वारा बताए अनुसार एक सेंट्रो गाड़ी सिल्वर कलर की जिसका नंबर एमपी 53 CA 1300 को रोककर उसकी चेकिंग की गई तो वाहन चालक को उतारकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निरंजन पुत्र रामअवतार गुर्जर उम्र 28 साल निवासी नगरा थाना माता बसैया हॉल उम्मेद सिंह का मकान नंबर 1 स्कूल के पास गणेशपुरा का होना बताया उसके साथ बगल में बैठे निरंजन पुत्र मेवाराम गुर्जर उम्र 28 साल नि जरेरुआ के ऊपर पूर्व में अपराध क्रमांक 189/ 18 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपीके ऊपर ₹5000 का इनाम घोषित किया था।आरोपी चालक के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 17 पेटी बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 75000 रुपए बतायी गयी हैं।सेंट्रो कार की कीमत करीब ₹300000 बताई गई है दोनो की कुल कीमत करीब ₹375000 अंकित की गई है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विनय यादव,उनि हिमांशु यादव,सउपनि एम एल मौर्य,आर दीपक सोलंकी, दीनदयाल,सिरदीप,अजय सिंह,विपिन यादव सहित सभी लोग का सराहनीय कार्य किया गया है।
Tags
murena
