चेतन देवी की झांकी का आयोजन प्रबुद्ध नागरिको के द्वारा दीप प्रज्वलित किया
मनावर (पवन प्रजापत) - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय शाखा मनावर द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि परमपिता परमात्मा शिव से राजयोग की साधना करके आसुरी प्रवृत्ति को नाश करके दिव्य गुणों से और दिव्य शक्तियों से भरपूर बन सकते हैं और इन बुराइयों पर अवगुणों पर आसुरी प्रवृत्ति पर संपूर्ण रीति से विजय प्राप्त कर सकते हैं चैतन्य देवियों की झांकी का उद्घाटन नगर के प्रबुद्ध नागरिक,वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार,अभा सिर्वी महासभा म.प्र.के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती वीआईपी मनावर,ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ कैलाश शर्माजी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल जी तोमर, अनिल जी जैन,विश्वदीप जी मिश्रा,कमल जी सारण, ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी सुंदरी दीदी और ब्रह्मा कुमार राज योगी गणपत भाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया यह झांकी आगे भी नवमी तक लगाई जाएगी इसलिए सभी धर्म प्रेमी भाई बहनों से अनुरोध है कि झांकी का दर्शन लाभ लेने हेतु अवश्य पधारें उक्त जानकारी सेवा केंद्र के ब्रह्माकुमार मनोज भाई पाटीदार ने दी ओम शांति।
Tags
dhar-nimad