विजयादशमी पर मातारानी चौक में हनुमान जी ने किया रावण का पुतला दहन
झकनावदा (राकेश लछेटा) - नगर मे बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माता रानी ग्रुप इंदिरा कॉलोनी झकनावदा द्वारा मुख्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन स्थानिय
इंदिरा कॉलोनी मैदान पर मंगलवार शाम को किया गया। कमेटी द्धारा इस बार 21 फिट रावण रुपी पुतले का निर्माण किया गया । जिसके बाद शाम को समिति के सदस्यों दवारा राम, लक्षमण, हनुमानजी बनकर पुरे मैदान में चक्कर लगाया। जिसके बाद हनुमान जी ने अपने हाथ में मशाल जलाकर रावण रुपी पुतले का दहन किया। रावण दहन को देखने बड़ी संख्या में झकनावदा व आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित थे। समिति द्वारा राम, लक्षमण, हनुमान जी को संमानित किया गया।
Tags
jhabua