भवानी माता मंदिर में भव्य आरती के आयोजन में भक्तों की लगती है भीड़ | Bhawani mata mandir main bhavy aarti ke ayojan

भवानी माता मंदिर में भव्य आरती के आयोजन में भक्तों की लगती है भीड़


सौसंर (प्रवीण ठवरे) - सौसर का सबसे चर्चित माता रानी का भव्य मंदिर जहां भवानी मां की भव्य मूर्ति स्थापित है,,, यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ,,बताया जाता है कि हर भक्तों की मनोकामना यहां माता रानी पूर्ण करती है,,, नवरात्रि के पावन पर्व पर यहां प्रतिदिन संगीत में आरती की जाती है,, जहां भक्त झूम उठते हैं,, मंदिर पुजारी -गौतम शास्त्री ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में सभी सौसर नगर वासियों व आसपास के क्षेत्र वासी का विशेष योगदान मिला है ,,और धीरे-धीरे मंदिर का विकास किया जा रहा है,, भवानी माता सबकी मुरादें यहां पूरी करती है,, इसलिए श्रद्धा से लोग यहां आकर दर्शन कर  अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं,, बेरडी रोड के चौराहे पर स्थापित भवानी माता मंदिर जो सभी तरफ चर्चा में हैं,, और यहां मां की अपार शक्ति देखने को मिलती है,,,,, आयोजन समिति सभी भक्तों के लिए व्यवस्था बनाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post