बापू की जयंति पर न्यू हिमालया एडज्युकेशन एकेडमी पर हुए आयोजन
थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जन्म जयन्ति पर शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए स्थानीय निजी शिक्षण ससंस्थान सीबीएससी इंगलिश मिडियम स्कूल के संचालक बुरहान कल्याणपुरावाला के निर्देशन में न्यू हिमालया एडज्युकेशन एकेडमी पर बच्चों के लिये प्रोजेक्टर के माध्यम से गाँधीजी के सिद्धांतों पर आधारित फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई दिखाई गई, जिसका बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ आनंद लिया। फ़िल्म पश्चात कुछ बच्चो ने शिक्षकों से कहा आज से हम भी गांधीगिरी करेंगे। इस अवसर पर बापू द्वारा कहे गए कथन "आप आज जो आज करते है, उस पर भविष्य निर्भर होता है" थीम पर बच्चो द्वारा सुंदर चित्रकला प्रस्तुत की गई। बच्चो ने चित्रकला के माध्यम से सन्देश दिया कि आप आज पर्यावरण बचाओं पेड़ पौधें लगाओ तो हमारा कल सुरक्षित रहेगा। बच्चों ने अपनी कलाकृति के माध्यम से यह भी सन्देश देने की कोशिश की की यदि आज हम प्रकृति का दुरुपयोग करते है तो भाविष्य में उससे हमें अनेक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
चित्रकला में शुभांगी तिवारी, रुकैय्या फखरी, परी राठौड़, सकीना नाथाजी, फ़ातेमा, पर्वत आदि बच्चो ने सुंदर सन्देश दिया। गांधीजी के आदर्शों पर आधारित एक फ़िल्म बच्चो को दिखाई गयी। आयोजन समस्त शिक्षको की मदद से कक्षा 10वी के छात्र निहारिका शुक्ला, सुयश तलेरा, सुजल पोरवाल, भावेश वसावा, अश्विन निनामा, ज़ैनब नाथाजी, फ़ातेमा डैडी, इंसिया काकनवानी, नफीसा डैडी द्वारा किया गया। वही स्कूल मैनेजमेंट ने सभी स्कूली बच्चों को गाँधीजी की तरह अहिंसावादी बन कर रहने व पॉलीथिन के दुष्परिणाम बताते हुए स्वच्छता के संदेश के साथ रहने की प्रेरणा दी। सभी बच्चों को स्थानीय दाल-पानिये का भोजन भी कराते हुए आयोजन का समापन किया गया।
Tags
jhabua