गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई | Gandhi jayanti va shastri jayanti manai

गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई

गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई

काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - हाईस्कूल बेड़ावा में गाँधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई जिसमें प्राचार्य माननीय श्री डी आर सोलंकीजी ने चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विभिन्न गतिविधि आयोजित की गई एवं स्कूली बच्चों को गाँधी फिल्म भी दिखाई गई संचालन श्री सरफराज खान भारतीय ने किया और आभार श्री प्रशांत सिंगाड ने माना पूरे आयोजन में समस्त स्टाफ जन एवं भृत्य साथियों का अभूतपूर्व योगदान रहा।

गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई

Post a Comment

Previous Post Next Post