बछड़े को कुत्तों ने घाव दिया डॉक्टरों की टीम ने बचाया | Bachde ko kutto ne ghav diya doctoro ki team ne bachaya

बछड़े को कुत्तों ने घाव दिया डॉक्टरों की टीम ने बचाया

बछड़े को कुत्तों ने घाव दिया डॉक्टरों की टीम ने बचाया

धामनोद (मुकेश सोडानी) - गाय के बछड़े को कुत्तो ने गहरा घाव  कर दिया जिसकी जानकारी मिलने पर नगर के विष्णु पाटीदार ने उसे मंडी में स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया बाद डॉ. महेश पाटीदार, डॉ. राजेश पाटीदार और गणेश द्वारा घॉव की सफाई कर करीब 60-70 टाके लगाये गये व उपचार किया गया  गौरतलब है कि इन दिनों नगर में नगर परिषद की लापरवाही के कारण आवारा कुत्ते रोड पर घूमते रहते हैं जो आए दिन पशुओं को अपना शिकार बनाते हैं परिषद के द्वारा मुहिम चलाकर इन कुत्तों की धरपकड़ करना चाहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post