नवरात्री में गरबो से की जा रही माँ अंबे की आराधना | Navratri main garbo se ki ja rhi maa ambe ki aaradhana

नवरात्री में गरबो से की जा रही माँ अंबे की आराधना 

गरबा पांडालों में उमड़ रही भक्तो की भीड़


नालछा (निखिल ग्वाल) - नवरात्री में माँ नवदुर्गा की आराधना का विशेष महत्व होता हे नालछा व आसपास के पुरे क्षेत्र में नवदुर्गा उत्सव समिती के पंडालो में डांडीए व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ नवरात्री का महापर्व पुरे उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हे नालछा में कुशवाह चौपाटी पर माँ अंबे को 56 भोग लगाकर 101 जोड़ों के द्वारा सामूहिक महाआरती की गई जिसमे वरिष्ठ नागरिक मोहनलाल शर्मा,नालछा जनपद अध्यक्ष लालजी डॉवर एवं थाना प्रभारी बी.एस. वसुनिया  मुख्य अतिथी थे वही माँ कालिका माता मंदिर टेकरे पर महेश यादव मित्र मंडल द्वारा महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया वही न्यू  रॉयल क्लब राजबाड़ा चौक,एक्सीलेंट सोसल ग्रुप सदर बजार,पुलिस थाना परिसर,श्री कृष्ण चौक कुम्हार मंडी,द्वारकाधीश मंदिर,अंबेडकर कालोनी व तेजाजी चौक जाट मोहल्ला आदि जगह देर रात तक गरबो से माँ की आराधना की जा रही हे जिससे पुरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया हे

Post a Comment

Previous Post Next Post