राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपती घाट पर 9 घंटे में तिन हादसें | Rau khaghat forlane ke ganoati ghat pr 9 ghante main 3 hadse

राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपती घाट पर 9 घंटे में तिन हादसें

राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपती घाट पर 9 घंटे में तिन हादसें

ब्रेक फैल ट्राला आगे चल रहे वहान को टक्कर मार डिवाईटर कुदकर सड़क पलटा, एक घायल 

धामनोद/गुजरी (मुकेश सोडानी) - राऊ-खलघाट फोलरेन के गणपती घाट पर हादसों का दोर जारी है । घाट पर अस्थाई सुधार कब होगा ये तो विभाग हि जाने । शुक्रवार को घाट पर रातें से हि हादसें का दौर चालु हो गया । घाट पर तिन अलग अलग हादसें हुए । हादसें में चालक घायल हुआ । 

जानकारी अनुसार गुरुवार रात करिब 11 इंदौर कि तरफ से आकर घाट उतर रही मिनी ट्रक क्र एमपी 09 जीई 8742 के ब्रेक फैल होने से अनियंत्रित होकर पहाड़ी में जा घुसा । हादसें में किसी को चोट नही आई । वही शुक्रवार सुबह करिब 7 बजे घाट उतर रहा ट्राला क्र एम एच 04 जीएफ 6486 के ब्रेक फैल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक अज्ञात वहान को टक्कर मारते हुए ट्राला डिवाईटर कुद दुसरी लेन पर जाकर रैलिंग तोड़ते हुए सड़क पर पलट गया । हादसें में चालक का पैर टुट गया । एंबुलेंस कि मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया । वही एक घंटे बाद करिब 8 बजे फिर घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फैल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाईटर कुद दुसरी लेन पर जाकर पहाड़ी में जा घुसा । हादसें में चालक को मामुली चोट आई । घाट पर हादसें होने का एक हि कारण है जो है घाट पर अधिक ढलान होना । घाट पर जबतक ढलान कम नही होगी तब तक हादसों पर अंकुश लगाना नाममुकिन है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News