एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के पक्ष में सीएम कमलनाथ
जिला अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम
छिंदवाड़ा (अमित सोनी) - मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि न्याय हमारे देश के प्रजातंत्र की नीव है । न्याय का हमारे जीवन, संविधान और देश में महत्वपूर्ण स्थान है एवं सभी न्यायधीश और अधिवक्तागण न्याय के रक्षक हैं, इसलिये उनकी सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि एडवोकेट निराश न हो, मैं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के पक्ष में हूं । मुख्यमंत्री श्री नाथ आज जिला न्यायालय परिसर में आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, सांसद नकुल नाथ, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित कांग्रेस के सभी विधायक एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।