अचानक हृदय गति रुकने से निधन | Achanak hraday gati rukne se nidhan

अचानक हृदय गति रुकने से  निधन

अचानक हृदय गति रुकने से  निधन

बामनिया (प्रितेश जैन) - एमडीएच विद्यालय बामनिया की होनहार बालिक प्राची (परी) संजय भटेवरा ओर श्रीमती सुमित्रा भटेवरा की सुपुत्री ओर बामनिया के सफाई के प्रतीक मोहनलाल भटेवरा की पोती की अचानक हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो जाने से बामनिया वासी स्तब्ध है। बालिक के निधन से विद्यालय परिवार में शोक की लहर छा गई है। एमडीएच विद्यालय के दानवीर महाशय धर्मपाल जी ने छात्रा के आकस्मिक निधन से गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के प्रति है। ईश्वर बालिका के माता पिता को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post