उमरेठ में निकाली गई रैली प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भक्तो की लगी रैली
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - ग्राम पंचायत उमरेठ केला का शक्तिपीठ माता मंदिर से निकाली गई विशाल चुनरी यात्रा एवं नवरात्रि की पावन अवसर पर माता मंदिर मैं प्रतिवर्ष की तरह भारी संख्या में महिला एवं पुरुष और बच्चों द्वारा माता मंदिर से चुनरी यात्रा प्रारंभ की गई जो ग्राम पंचायत उमरेठ के ग्रामों में नंबर 3 खेड़ापति मंद पंचायत पनारा की ओर यह चुनरी यात्रा मां 64 योगिनी काली मंदिर चरणों में माता बहनों द्वारा भेट रूप में चुनरी चढ़ाई गई जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada