फुटतालाब नवरात्री महोत्सव ने रचा इतिहास, पिछले 9 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा | Foottalab navratri mahotsav ne racha itihas

फुटतालाब नवरात्री महोत्सव ने रचा इतिहास, पिछले 9 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा

फुटतालाब नवरात्री महोत्सव ने रचा इतिहास, पिछले 9 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा

श्रीजैंन ने कहा कि हर व्यक्ति का सम्मान ही हमारी परंपरा है

फुटतालाब नवरात्री महोत्सव ने रचा इतिहास, पिछले 9 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध और  पावन धरा श्री वनेश्वर  मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर आयोजित दसवें नवरात्री महोत्सव ने इस बार उपस्थिति केँ पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए l समाजसेवी और आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन  और मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज ने कहा कि   9 दिनों तक अवतरित आस्थाओं और आयोजन के प्रति आमजन के स्नेह से भरपूर भीड़ लेकिन अनुशासन भरे इन दृश्यों ने इस बार आपकें सहयोग ने   यहाँ  पिछले सारे इतिहासों से आगे निकलकर   नयें इतिहास की रचना की हैं ।  आयोजन को मध्य प्रदेश का  सबसे चर्चित  अनुशासित  और  दुर्लभ आयोजन बनाने के लिए  श्री जैन ने  10 दिनों तक उपस्थित  होने वाले  एक लाख से अधिक लोगों का  आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य था कि  आयोजन में आने केँ लिए हर  छोटे बड़े  व्यक्ति    ने हमारा  विनम्र आग्रह स्वीकार किया l यहाँ आनें वालें हजारों लोग ही हमको इस आयोजन को वर्ष प्रति वर्ष भव्य बनाने की शक्ति देते हैं l  जैकी जैन ने कहा कि हर यहाँ आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान ही हमारी परंपरा है l व्यक्ति इस अवसर पर श्री जैन ने श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर नवरात्रि महोत्सव समिति के प्रत्येक सदस्य की ओर से नगर जिले और प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देकर सबकी सुख और समृद्धि की प्रार्थनाएं भी की l पुरुस्कार वितरण के पूर्व  अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियो को निहारने के लिए भी लोग हजारों की संख्या में पूरी रात  जमे रहे l मंत्रमुग्ध होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुतियों को दूर दूर से देखने आए हजारों लोग बिना पलकें झपकाए एकटक नृत्य नाटिकाओं कों पूरी रात निहारते रहे l देर रात हुई नृत्य नाटिकाओं  में मां के नौ स्वरूप के साथ साथ श्री भूत भावन भोलेनाथ का शिव तांडव भी लोगों की आस्था में आकर्षण का केंद्र रहा l नृत्य नाटिकाओ के क्रम में स्थानीय समूह ने  पहली बार अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया l आयोजन में कई गयी विधुत सज्जा , फुटतालाब प्रांगण में रखी गयी  भगवान शिव की झाँकी और मंदिर में माँ अंबे , भगवान शिव , श्रीहनुमान , माँ सरस्वती और माँ महालक्ष्मी जी , श्रीसांवरिया सेठ का आकर्षक श्रृंगार भी श्रद्धालुओं में आयोजन की श्रेष्ठता की अमिट छाप छोड़ गया l 

फुटतालाब नवरात्री महोत्सव ने रचा इतिहास, पिछले 9 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा

श्रीशर्मा और श्रीजैन ने किया पुरुस्कार वितरण

आयोजन के अंतिम दिन  मुख्य अतिथि वरिष्ठ  समाजसेवी श्री बृजेंद्र चुन्नू  शर्मा  , लखन सिंह चौहान राजेंद्र कासवा , पंकज  , पप्पू कटकानी और राजबाड़ा मित्र मंडल केँ सदस्यो ने आयोजक श्रीसुरेशचंद्र पूरणमल जैन के  प्रथम ग्रुप के पुरुस्कार वितरित किये l वही श्रीमती सीमा जैन , राजेश रिंकू जैन , मंदिर के महंत श्रीमुकेसदास जी महाराज  जैकी जैन , पूजा जैन , अंतिमबाला जैन ,  पूर्वा जैन , श्रीमती नीता जैन ,पूजा जैन , बिन्नी , रिनिष , तानिष ने  द्वितीय और तृतीय  पुरस्कारों  के साथ बेस्ट जोड़ी की घोषणा कर पुरस्कार  वितरण किया l  छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति फुटतालाब में श्री जैन ने मिले सम्मान से प्रभावित दिखाई दिया l नगर जिले व प्रदेश वासी पूरे वर्ष धार्मिक उत्सव की प्रतीक्षा करते हैं और उत्सव को इस बार पूरे आयोजन में डेढ़ लाख से अधिक लोगों का स्नेह और प्यार मिला l

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News