अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था का 75 वा नेत्र शिविर संपन्न | Annapurna rogi seva sanstha ka 75 va netr shivir sampann

अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था का 75 वा नेत्र शिविर संपन्न

अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था का 75 वा नेत्र शिविर संपन्न

गांधी एवं शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त भारत एवं स्वच्छ भारत का संकल्प लिया

धामनोद (मुकेश सोडानी) - माँ अन्नपूर्णा रोगी व परमार्थिक संस्थान  धामनोद के तत्वाधान में दाहोद के दृष्टि नेत्रालय की तकनीकी चिकित्सक टीम के सहयोग से महात्मा गांधी की 150 वी  एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 115 वी जन्मजयंती के अवसर गरीब रोगियो की सेवा के लिए ॐ शांति आश्रम में 75 वा नेत्र शिविर आयोजित किया गया । शिविर के मुख्य अतिथि अरुण बंसल, विशेष अतिथि के रूप में  मनोज सिंघल, अरविंद राठौड़ एवं सन्त श्यामदास थे । रोगियो की चाय व पोहा की सेवा अजय तारे व देवेंद्र कानूनगो ने की । शिविर के मुख्य प्रायोजक कमलेश खंडेलवाल थे जो आयोजन में सपत्नीक मौजूद रहे । अथितियों ने रोगियो के साथ गांधी जी एवं शास्त्री जी की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित किया । अथितियो को तिलक लगाकर श्रीफल माला व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर सभी अतिथियों ने संस्था की मुक्तकंठ से प्रशंसा की ।

गांधी और शास्त्री जयंती होने के उपलक्ष में सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा चलाएं जा रहे नो सिंगल यूज़ प्लास्टिक अभियान प्लास्टिक मुक्त भारत एवं स्वच्छ भारत अभियान हेतु संकल्प लिया ।

इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये । तथा  सेवादारों के रूप में  राजेश पारीक मुकेश आगीवाल पुरषोतम खण्डेलवाल,  संस्था सचिव ऋषि पटेल, श्यामलाल वर्मा, रिया तोमर, पुष्परंजन बर्वे, कविता तोमर, प्रभु दयाल स्वामी,  राधा शर्मा, राधा यादव, लता कुमावत, अशोक तोमर मौजूद थे । 

शिविर में लायंस क्लब धामनोद एक्टिव के द्वारा ब्लडप्रेसर व ब्लडसुगर की जॉच भी रोगियो की गई । लायन अध्यक्ष सोनू गांधी, मनोज नाहर, विजय पाटीदार, राहुल मालविया, राकेश जैन जितेंद्र भट्ट विनोद पाटीदार एवं राकेश सेन ने सेवाएं दी ।

रोगियो को दाहोद यात्रा हेतु भोजन के पैकेट भी दिए गए। कुल 38 मरीज की जॉच की गई जिसमें से 18 रोगियो को ऑपरेशन  के लिए बस से भेजा गया कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थाअध्यक्ष दीपक प्रधान ने किया । आभार प्रदर्शन विजय नामदेव ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News