जिला मुस्लिम कमेटी की बैठक बड़वानी मुख्यालय पर संपन्न, जिला सदर का कार्यकाल 2 साल बढ़ाएं
बड़वानी (शकील मंसूरी) - बड़वानी जिला मुस्लिम कमेटी की बैठक जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई बैठक में कमेटी के सरपरस्त तो सहित जिले की सभी मस्जिदों के सदर व सेकटरी एवं कार्यकारी सदस्य मौजूद थे कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हाजी अफजल खान ने बताया कि होटल जलसा में करीब 4 घंटे चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक की शुरुआत मुफ्ती इरफान साब तिलावते कुरान से की कार्यकारी सदर सत्तार मंसूरी ने बताया कि कौम के खिदमत के लिए इदरीश खान बालसमद एवं सेंधवा के समर खान को सम्मानित किया गया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विरेंदर बार का भी सम्मान किया गया एवं पुराने सदर का कार्यकाल 2 साल बढ़ाया गया कार्यक्रम में सदर हाजी मोहम्मद शादीक सेख का कार्यकाल जिला सदर पद पर 2 साल और बढ़ाया बैठक की समाप्ति पर मुफ्ती इरफान साब दुआएं खेर की पूरे मुल्क में आपसी भाईचारा और शांति का माहौल बना रहे।
Tags
badwani

