ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर 2 की मौत 13 घायल
मुरैना (संजय दीक्षित) - आटो चालक व संजना आदिवासी 16 वर्ष सहित दो की मौत, 13 घायल, एक गंभीर को ग्वालियर भेजा, ट्रक ने अंबाह रोड पर सेंट्रल स्कूल के सामने आटो में मारी टक्कर, थाना माता बसैया क्षेत्र की घटना, श्योपुर जिला के गसवानी वीरमपुरा से मुरैना में माता बसैया के दर्शन करने जा रहे थे, मुरैना से ही मंदिर तक के लिये आटो लिया था किराये पर, सभी घायलो को जिला चिकित्सलय लाया गया।