पलासड़ी में हुआ 51फ़ीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन | Palasadi main hua 51 fit unche ravan ke putle ka dahan

पलासड़ी में हुआ 51 फ़ीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन

पलासड़ी में हुआ 51फ़ीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - ग्राम पंचायत पलासड़ी में प्रतिवर्ष की तरह इस बार 7 वा दशहरा मेला का शानदार आयोजन हुआ। बावड़ी शिव मंदिर से शाम 5 बजे राम लक्ष्मण यात्रा वानर
सेना के साथ आदिवासी संस्कृति के साथ भजनों पर नाचते गाते पैदल पलासड़ी
पहुँची साथ मे आसपास के गरबा मण्डल की बालिकाएं गरबा करते हुवे एवं बच्चों के लोकप्रिय कार्टून मोटू, मिकी माउस, मनोरंजन करते हुवे चॉकलेट बाट रहे थे।रास्ते मे बावड़ी में स्वागत मंच लगाकर ग्रामीणों द्वारा इस
यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा था।मेला स्थल को भगवा
ध्वजों से आकर्षक सजाया गया था,ड्रोन कैमरे से रिकार्डिंग की जा रही
थी।राम लक्ष्मण यात्रा के पलासड़ी पहुँचते ही सुंदर आकर्षक आतिशबाजी शुरू
हो गयी। ओर राम लक्ष्मण हनुमान बने बालकों का अतिथियों द्वारा पूजन किया
गया, राम लक्ष्मण और वानर सेना ने पूरे मेला स्थल पर चक्कर लगाते हुवे बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया। गया।इस मेले को देखने के लिये आसपास ओर दूरदराज 50 के लगभग गांवो के  हजारों की संख्या मे ग्रामीणजन परिवार
सहित पहुंचे, मेला स्थल पर जगह कम पड़ने पर पहाड़ियों पर बैठकर इस दशहरे का आनंद उठाकर जय श्री राम का जयकारा लगा रहे थे।

पलासड़ी में हुआ 51फ़ीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन

मंच पर सभी तड़वी सरपंच एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया ।आयोजक सरदार सिंह डावर ने ग्रमीणों को दशहरा उत्सव का महत्व बताते हुवे बुराइयों को त्याग कर अच्छाई के मार्ग
पर चलकर अपनी संस्कृति को बचाने की बात कही।मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य
समिति सदस्य शैलेष दुबे नें इस आयोजन को ऐतिहासिक बताकर पूरी पलासड़ी टीम
को बधाई देते हुवे दशहरे की शुभकामनाएं दी।पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया
 नें भी पलासड़ी के दशहरे मेले को झाबुआ जिले का सबसे सुंदर आयोजन बताया
और हज़ारों को संख्या में पधारे ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी।दर्शकों को
वरिष्ठ नेता छीतुसिंह मेड़ा,संघ के जिला कार्यवाह राजेश जी डावर ,इरशादजी कुरेशी, दिलीप डावर,जनपद सदस्य श्रीमती सावित्री सरदार सिंह डावर,आम्बा सरपँच सज्जन सिंह अमलियार, बावड़ी सरपंच प्रतिनिधि वेस्ता जमरा ने भी सम्बोधित कर दशहरे की शुभकामनाएं दी। 

पलासड़ी में हुआ 51फ़ीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन

मेले के आयोजन में बच्चू सिंह
निनामा,सरपंच धमोई,अनिल वसुनिया,राजेश पवेसिंह पारगी एवं पलासड़ी के युवा
कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा।प्रमुख रूप से झाबुआ के वरिष्ठ
पत्रकार चंद्रभान सिंह भदौरिया, अशोक बलसोरा, शैलेन्द्र राठौर, राजा
सरतालिया, कानजी ढाकिया ,माधवसिंह डावर,उपस्थित रहे ।मंच का सफल संचालनअमरसिंह मेड़ा द्वारा किया गया। अंत में सरपंच सरदार सिंह डावर नें सभी ग्रामीणों,मीडियाकर्मियों, सहयोगियों,सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ओर अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News