भाजपा ने 28 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का किया गठन
शांतिलाल बिलवाल को बनाया गया चुनाव संचालक
झाबुआ (मनीष कुमट) - झाबुआ विधानसभा 193 के उप चुनाव को लेकर भाजपा के संभागीय संगठन द्वारा चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव संचालन समिति के चुनाव संचालक का दायित्व पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल को बनाया गया है वही सह संचालक का दायित्व महामंत्री प्रवीण सुराणा को सौपा गया है, । संचालन समिति में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सांसद गुमानसिंह डामोर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, एवं शैलेष दुबे, किसान मोर्चा महामंत्री कलमसिंह भाबर, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, कार्यसमिति सदस्य धनसिंह बारिया,पार्षद अजय सोनी, जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार,जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गोविन्द अजनारा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड,प्रफुल्ल गादिया, जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्रसिंह ठाकुर, पूर्व जिला मंत्री राजेन्द्र उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद बामनिया, रामचंद्र भाबर, पूर्व मंडी संचालक जगदीश बडदवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष ललीत बंधवार, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिता अजनार, जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, एवं नपा मे नेता प्रतिपक्ष जुवानसिंह गुण्डिया को समिति में लिया गया है । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने बताया कि यह चुनाव संचालन समिति भाजपा प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने के लिये विचार विमर्श कर निर्णयों को क्रियान्वित करेगी ।