सामान्य प्रेक्षक श्री हजारिका ने विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया | Samany preshak shri hajarika ne vidhansabha shetr 193 jhabua

सामान्य प्रेक्षक श्री हजारिका ने विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

सामान्य प्रेक्षक श्री हजारिका ने विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री साजाद जमान हजारिका आईएएस ने विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन के लिए बनाये गये मतदान केंद्रो दौतड, रेतालुंजा, कुन्दनपुर, पिटोल सहित अन्य मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ लाईजिनिंग अधिकारी ईई जल संसाधन विभाग श्री साकला सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post