कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 6 अक्टूंबर को निम्नलिखित ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे जनसम्पर्क
झाबुआ (मनीष कुमट) - कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल जी भूरिया दिनांक 6 अक्टूंबर रविवार को निम्नलिखित ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा, खाटला बैठक एवं जनसम्पर्क करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भटट् ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने समर्थकों के साथ झाबुआ से रवाना होकर प्रातः 9ः00 बजे खड़कूई पहुंचेंगे तथा वहां पर नुक्कड़ सभा करेंगे। वहां से वे रवाना होकर, 9ः30 पर मोहनपुरा, सुबह 10 बजे चुलिया, 10ः30 बजे डिग्गी, 11 बजे अगेरा व 11ः30 बजे ढोलियावाड, 12 बजे चापरखण्डा, 12ः30 बजें भोरकुण्डिया पहुंचेगे दोपहर 1ः00 बजे सारसवाट, दोपहर 1ः30 बजे भोडली, दोपहर 2ः00 बन, दोपहर 2ः30 बजे भुतखेड़ी पहुंचकर नुक्कड़ सभा लेंगे। दोपहर 3 बजे से राणापुर रात्रि 10ः30 बजे तक गरवा व अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित होेंगे। श्री भूरिया के साथ ब्लाॅेक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर, चन्दु पडियार सहित कांग्रेस के पदाधिकारी सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।