एसएसटी 1 झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर वन पर 1 लाख 20 हजार रूपये जप्त, वाहन चैकिंग के दौरान की गई कार्यवाही | SST 1 jhabua tol tax barier van pr 1 lakh 20 hazar rupye japt

एसएसटी 1 झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर वन पर 1 लाख 20 हजार रूपये जप्त, वाहन चैकिंग के दौरान की गई कार्यवाही

एसएसटी 1 झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर वन पर 1 लाख 20 हजार रूपये जप्त, वाहन चैकिंग के दौरान की गई कार्यवाही

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव 2019 की आचार संहिता दिनांक 21 सितम्बर 2019 से प्रभावशील किये जाने के बाद से जिले से गुजरने वाले प्रति एक वाहन की तलाषी ली जा रही है। आज 05 अक्टूबर 2019 को टोल टैक्स बेरियर वन पर एसएसटी-1 झाबुआ द्वारा की गई कार्यवाही में मजिस्ट्रेट श्री अमनसिंह भूरिया एवं अन्य बल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान इंदौर निवासी श्री महेश पिता कृष्णगोपाल के पास से नकद राशि रू. 1 लाख 20 हजार जप्त कर नकद राशि थाना रानापुर मे जमा की गई। आगामी कार्यवाही हेतु प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post