झाबुआ विधानसभा क्षेत्र 193 चुनाव के मतदान की सभी तैयारियां पूरी | Jhabua vidhansabha shetr 193 chunav ke matdan ki sabhi tayariya puri

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र 193 चुनाव के मतदान की सभी तैयारियां पूरी

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र 193 चुनाव के मतदान की सभी तैयारियां पूरी

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा उपचुनाव के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मप्र के झबुआ विधानसभा क्षेत क्रमांक 193 के उपचुनाव में 21 अक्टूम्बर सोमवार को मतदान होना है जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इस विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 77 हजार 599 मतदाताओं के लिए 356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाताओं में लगभग 76 लाख पुरुष, 67 लाख महिलाएं हैं। 1 लाख 39 हजार 330 पुरुष, 1 लाख 38 हजार 266 महिला और 3 अन्य मतदाता है।


प्रमुख उम्मीदवारों के नामों की चर्चा करें तो इनमें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ओर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भरिया ओर भाजपा की ओर से युवा चेहरा भानु भूरिया सहित तीन अन्य उम्मीदवार चुनाव मैदान है। भाजपा से बागी हुए कल्याण सिंह डामोर ने निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा जीत की उम्मीद पर पानी फेरने का काम किया है। तो दो अन्य।निर्दलीय उम्मीदवार 108 वाला नीलेश इमरजेंसी समाज सेवा चुनाव चिन्ह टेलीफोन ओर रामेश्वर सिंगार चुनाव निशान सेव से चुनाव लड़ रहे है।

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 193 में 356 बूथ है जिसमे से संवेदनशील 60 और 1 अतिसंवेदनशील कुल 61 तो 295 सामान्य बूथ है। सुरक्षा की दृष्टि से 4 कंपनियां cisf ओर 4 sf की 600 से अधिक ज़िला पुलिस बल लगाए गए है, कुल मिलाकर 1700 से 1800 अधिक जवान इस उपचुनाव में लगाए गए है। 15 राज्य स्तरीय 11 गुजरात और 4 राजसथान बॉडर ओर 13 ज़िला स्तरीय रतलाम की 2, धार 7 ओर अलीराजपुर 4 बॉडर पर चेकं पोस्ट पर स्थानीय बल के साथ 4-1 का बल लाया गया है। मतदान केंद्रों में 1428 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और 428 कर्मचारियों को रिजर्व बल उपस्थित रहेगा, आवश्यकता अनुसार 5 मिनट में हर बूथ पर हो जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News