राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया व कांग्रेसजनों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
इस अवसर पर गांधी चौक से अयोध्या बस्ती तक पदयात्रा कर अनुसूचित जाति वर्गो के बीच बैठकर चर्चा की
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें अवतरण दिवस पर जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस क्षेत्रीय कांग्रेश बुथ प्रभारियों ने गांधी जी के अवतरण दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मना ते हुए स्थानीय गांधी चौक बस स्टैंड पर झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के काग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जन्मतिथि मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात एक सद्भावना पदयात्रा गांधी चौक से अयोध्या बस्ती तक महात्मा गांधी अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा गांधी तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते हुए समस्त कांग्रेस जन अयोध्या बस्ती पहुंचे रहवासियों से चर्चा की गई उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधानसभा उपचुनाव काग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन मैं कहा की गांधीजी के विचारों में सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं थी जब देश गुलामी की जंजीर में जकड़ा हुआ था गांधी जी ने देश की जनता को जागरूक कर भारत छोड़ो आंदोलन असहयोग आंदोलन चलाकर अंग्रेजों को देश छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया वही आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल को आज देश की जनता याद कर रही है आज समाज को एकजुट रखना देश और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है दोनों महान विभूतियों के अवतरण दिवस पर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य अहिंसा और सद्भाव के मार्ग पर चलने का हम संकल्प ले वे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश डोसी नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र काग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रोशनी डोडिया र युवा नेता आशीष भूरिया वीरेंद्र मोदी विजय पांडे गौरव सक्सेना मनीष व्यास साबिर फिटवेल रशीद कुरेशी बबलू कटारा गोपाल शर्मा राजेश भट्ट प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, मुकेश शर्मा, नाथूलाल मिस्त्री, मालू डोडियार, गंगा मोहनिया, बसंती बारिया, प्रकाश जैन, प्रतीक मेहता, वसीम सैयद, शीला भूरिया, कॉलम शेख, सायरा बानो, नीरज मकवाना, प्रशांत बामनिया, शीला मकवाना, रोहित हटीला, सईदुल्लाह खान, शाहनवाज खान, रामनाथ राठौड़, यासीन खलनायक, नूरुद्दीन भाई बोहरा, सैयद अली, युसूफ शेख, सलमान यादगार व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विनय भाबर एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता आदि सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी ।
Tags
jhabua