कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मनाई
राणापुर (ललित बंधवार) - स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य खुजेमा अली की अध्यक्षता ए्वं नगर परिषद के सीएमओ कमलेश गोले के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजनो की प्रस्तुति दी गई। प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शिक्षक दीपक टेलर द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के पर्यावरण एवं मानव जीवन पर पढ़ने वाले दूषपरिणामो से अवगत करवाया गया। प्रभारी प्राचार्य द्वारा उपस्थित छात्राओं, स्टाफ सदस्यों एवं नगर परिषद के कर्मचारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलवाई गई। प्रकृति मित्र शिक्षक विनय जैन द्वारा उपलब्ध कराई गई कपड़े की 500 थैलियों का वितरण सभी छात्राओं को किया गया। कार्यक्रम में संस्था की कक्षा 6टी से 12वी तक की छात्राएं उपस्थित रही। इस अवसर पर प्रधान पाठक राजेश गौड़, वरिष्ठ अध्यापक डी एस बघेल, अमरसिंह सोलंकी, मनमोहन दूर्गेशवर, पीसी पंचाल प्रभा चतुर्वेदी, अनन्त टेलर, दीपक टेलर, अभय पण्डया, कलावती भूरिया एवं अतिथि शिक्षक ललीत दवे, रमेश चौहान, अभिज्ञा जौशी, मुकेश भाभोर, गौरव शर्मा, ममता गेहलोत माधवी सोलंकी, सुनिता नागर, वन्दना किराड़, आरती राठौर,पिनल सोनी नगर परिषद के शहीद मकरानी, चिमन माली आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेश डोशी द्वारा किया गया।
Tags
jhabua