चार जिले के सीमाओं से बाहर जिला बदर का आरोपी को भरवेली पुलिस ने किया गिरफ्तार
बालाघाट (टोपराम पटले) - श्रीमान कलेक्टर महोदय बालाघाट द्वारा दि.25/03/19 को थाना भरवेली के निगरानी में बदमाश आदित्य उर्फ मोन्टू चौहान पिता बलराम उम्र 22 वर्ष नि. भरवेली को जिला बालाघाट,सिवनी मण्डला, डिण्डोरी की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की अवधी के लिये जिलाबदर किया गया था श्री मान पुलिस अधीक्षक महो.के निर्देशन में बदमाश को दि.01/10/19 की रात्री में मॉयल हॉस्पीटल भरवेली से राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत् गिरफ्तार किया गया।जिलाबदर का आरोपी को आज न्यालय में पेश किया जायेगा।
Tags
dhar-nimad