जिला सहकारी केन्द्रीय बैक मर्यादित झाबुआ मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती मनाई | Jila sahkari kendriy bank maryadit jhabua main rashtrpita mahatma gandhi

जिला सहकारी केन्द्रीय बैक मर्यादित झाबुआ मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती मनाई

जिला सहकारी केन्द्रीय बैक मर्यादित झाबुआ मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती मनाई

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ एवं बैंक की शाखाओं व संबंद्ध सहकारी संस्थाओं मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ’’बापू’’ की 150 वीं जयंती एवं देष के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री लालबहादूर शास्त्रीजी की जयंती भी मनाई गई । इस अवसर बैंक में महात्मा गांधीजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर सूत की माला से माल्यार्पण किया गया एवं पुष्प अर्पित किये गये ।  इसके पष्चात् महात्मा गांधीजी एवं स्व. श्री लालबहादुर शास्त्रीजीष्के सिद्धांतो एवं उपदेषो को याद किया गया । जिसमे मुख्य रूप से सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता पर कर्मचारियो द्वारा विचार व्यक्त किये गये एवं उनके प्रेरक प्रसंगो को भी याद किया गया । बैंक कर्मचारीश्री एच.ए.के.पाण्डेय, हेमन्त कुमार नीमा, मनोज कोठारी, नीतिन जोहरी, श्रीमती पूजा लवनीष, कु.अमृता काला, श्री अब्दूल वाहिद शेख द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बैंक कर्मचारी श्री दिलीप वाणी, भगवानसिंह नायक, मनोज शुक्ला, राजेश राठौर, महेन्द्रसिंह जमरा, श्रीमती उषा उपाध्याय, विष्णूप्रसाद शर्मा सहित समस्त कर्मचारीगण एवं संविदा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post