प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण हो - दीपक मोहरे जयस अध्यक्ष | Pradesh main badte apradho pr niyantran ho

प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण हो - दीपक मोहरे जयस अध्यक्ष 

प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण हो - दीपक मोहरे जयस अध्यक्ष

धामनोद (मुकेश सोडानी) - जयस द्वारा प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री  के नाम ज्ञापन थाना धामनोद  को सौंपा गया जिसमें माँग की गईं हैं कि पिछले दिनों जयस साथी लोकेश मुझाल्दा पर हुई एफआईआर निरस्त करने तथा संविधान विरोधी नारे लगाने वालों पर कठोर कार्यवाही  की जाए रतलाम में एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वालों को फाँसी की सजा दिलाने और शिवपुरी के भावखेडी गाँव में दो मासूम रोशनी वाल्मीकि और अविनाश वाल्मीकि की खुले में शौच के लिए जाने से संकुचित मानसिकता के लोगों ने हत्या कर दी,जिनके दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने व पीड़ित परिवार को सुरक्षा सहायता मुहैया कराने और प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए ज्ञापन दिया!उक्त घटनाओं की न्यायिक जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।जयस ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो फिर जयस प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर जयस व आदिवासी छात्र संघठन के युवा साथी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post