भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा का एक वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण | Bhajpa jiladhyaksh om sharma ka ek varsh ka safaltam

भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा का एक वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण

भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा का एक वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण

झाबुआ (मनीष कुमट) -भारतीय जनता पार्टी में संगठन ही सर्वोपरी होता है, संगठन को सुचारू तरिकेसे सभी को साथ लेकर पार्टी के आधार की मजबुती के लिये कार्य करने वालों की निश्चित ही संगठन में चिंता की जाती है तथा संगठन उन्हे योग्यता के अनुरूप  दायित्व भी सौपता है जिसका निर्वाह पार्टी की रीति नीति के साथ करने वाले व्यक्तित्व की प्रसंशा भी होती है । ऐसे ही  व्यक्तित्व के रूप  में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने 4 अक्तुबर को संगठन द्वारा सौपे गये इस दायित्व को बखुबी सफलता पूर्व पूरा करने पर उन्हे बधाई देना सामयिक होगा । उक्त बात सांसद गुमानसिंह डामोर ने 4 अक्तुबर गुरूवार को जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के एक वर्ष के  कार्यकाल पूरा होने पर व्यक्त किये ।

गा्रमीण परिवेश में मेघनगर तहसील के रंभापुर गा्रम के निवासी ओम प्रकाश रतनलाल शर्मा का झुकाव प्रारंभ से ही राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरित रहा है ।भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता के रूप  में उन्होने अपनी संगठन कार्यो की शुरूवार की  और मेघनगर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष, महामंत्री, का दायित्व  पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह  किया । वही भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष , भाजपा सहकारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जैसे दायित्वों को भी बखुबी निर्वाह करके भाजपा के आधार मों मजबुत करने में अपनी भूमिका निभाई ।  भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी के रूप  में उनकी सेवाओं को आज भी याद किया जाता है । वही भाजपा के जिला संगठन में जिला महामंत्री , उसके बाद जिला उपाध्यक्ष के रूप  में भी संगठन में निर्लिप्त भाव से  अपनी भूमिका का सफल निर्वाह किया । इनके लम्बे संगठन कार्य को देखते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा इन्हे  4 अक्तुबर 2018 को पार्टी के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौपा और इस अवधि में ओम प्रकाश शर्मा ने पूरे संगठन में अपनी मजबुत पकड बना कर सभी को साथ लेकर  प्रदेश स्तर तक जिला संगठन का नाम रोशन किया । इन्हे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जिले के प्रवास के दौरान तीन बार मंच साझंा करने का अवसर मिला वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह के साथ भी एक बार चुनावी सभा में  भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप  में सानिध्य प्राप्त करने का अवसर भी मिला । ओम प्रकाश शर्माको पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह के साथ कई अवसरों पर अपनी योग्यता  को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता रहा है  और यह क्रम अभी भी जारी है । श्री शर्माके कार्यकाल में ही संगठन के कारण वर्ष 2018 में झाबुआ विधानसभा चुनाव तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एतिहासिक जीत दर्ज कराने का सुअवसर मिला है । संगठन से सर्वोपरी कोइ्र नही होता है इस बात को मद्दे रख कर सबका साथ सबका विकास सब का विश्वास के महामंत्र के साथ ओर शर्मा जिला भाजपाध्यक्ष के दायित्व का सफलता पूर्व निर्वाह कर रहे है । 4 अक्तुबर को उनके इस कार्यकाल के एक वर्ष की अवधि पूरी होने पर जिले के सभी मंडलो, मोर्चो, प्रकोष्ठा, जिला संगठन के पदाधिकारियों की ओर से सतत शुभकामनायें व्यक्त की जारही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News