खून की कमी बताकर डॉक्टर ने महिला को किया रेफर, 108 ने करायी नॉर्मल डिलेवरी | Khoon ki kami batakar doctor ne mahila ko kiya refer

खून की कमी बताकर डॉक्टर ने महिला को किया रेफर, 108 ने करायी नॉर्मल डिलेवरी

खून की कमी बताकर डॉक्टर ने महिला को किया रेफर, 108 ने करायी नॉर्मल डिलेवरी

मुरैना (संजय दीक्षित) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस से खून की कमी बताकर डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया था, तभी रास्ते में में 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने मुरैना गांव के पास नॉर्मल डिलीवरी कराई और जच्चा दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार आशा कुशवाहा पत्नी रघुवीर कुशवाहा निवासी पहाड़गढ़ को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस में ले जाया गया वहां से डॉक्टर ने खून की कमी बताकर मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला के अचानक तेज दर्द होने लगा ।तभी 108 स्टाफ हुकुम सिंह धाकड़ अविनाश शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुए महिला की नार्मल डिलीवरी करवाई और दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post