ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मनावर द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया है परमपिता परमात्मा शिव से राजयोग सीखकर के शक्तियों की प्राप्ति की जा सकती है दुर्गुणों को मिटाने वाली दुर्गा मां धन की देवी लक्ष्मी मां ज्ञान की देवी सरस्वती मां सब को संतुष्ट करने वाले संतोषी मां राजयोग की तपस्या करके ऐसे दिव्य गुणों से सजी दिव्य शक्तियों से सजी हुई देवी देवता बन सकते हैं यह संदेश देने के लिए यह चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गई झांकी का उद्घाटन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भ्राता केदार प्रसाद राजोरिया जी और शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर doctor एम एस अजनार साहब हुकुमचंद पाटीदार जी वकील साहब ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी सुंदरी दीदी राजयोगी गणपत भाई ने दीप प्रज्वलित करके चैतन्य देवियों की झांकी का शुभारंभ किया इस अवसर पर नगर के धर्म प्रेमी जनता ने दर्शन लाभ लिया और आगे भी 3 दिन तक देवी की झांकी आप सबके लिए सजाई जाएगी सेवाकेंद्र मुख्य संचालिका सुंदरी दीदी ने उक्त जानकारी देते हुए सभी भाई बहनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर के चैतन्य देवियों के झांकी का दर्शन लाभ लेवे और प्रेरणा लेवे परमपिता परमात्मा शिव से शक्ति प्राप्त करें ओम शांति ओम शांति।
Tags
dhar-nimad