20 हज़ार के इनामी बदमाशों के कब्जे से तीन बाइक और तीन कट्टे बरामद | 20 hazar ke inami badmasho ke kabse se 3 bike

20 हज़ार के इनामी बदमाशों के कब्जे से तीन बाइक और तीन कट्टे बरामद      

20 हज़ार के इनामी बदमाशों के कब्जे से तीन बाइक और तीन कट्टे बरामद

मुरैना (संजय दीक्षित) - इनामी फरारी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पोरसा में विगत दिनों से अभियान चलाया जा रहा है ।यह अभियान अम्बाह, पोरसा, व नगरा थाना की पुलिस टीम संयुक्त कार्रवाई करके बदमाशों को गिरफ्तार कर रही हैं। इनमें छह ईनामी बदमाशों   को गिरफ्तार उनके  कब्जे से हथियार और चोरी की बाइक भी बरामद की है। पोरसा थाना पुलिस ने गोपालपुरा के जिला बदर बदमाश प्रदीप तोमर को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया हैं।वही 10000 के ईनामी बदमाश रामू तोमर निवासी कॉन्थर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।रामू जिला बदर का अपराधी है ।नगरा पुलिस ने डकैती व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार ₹5000 के इनामी बदमाश गोविंद पंडित उदर पुरा से नरेंद्र सिंह तोमर को भी धर दबोचा ।नरेंद्र की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित था। इसी तरह हथियारों का अवैध कारोबार करने वाले धनसुला निवासी बृजेश उर्फ भूरा जाटव तथा रूपाहटी निवासी अरुण चौहान को पुलिस ने बीते रोज गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो कट्टे व कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही धनेटा रोड निवासी राजेश परमार को पुलिस ने शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post