भारत को जानो प्रतियोगिता में 10 हज़ार से अधिक बच्चों ने भाग लिया | Bharat ko jano pratiyogita main 10 hazar

भारत को जानो प्रतियोगिता में 10 हज़ार से अधिक बच्चों ने भाग लिया 

भारत को जानो प्रतियोगिता में 10 हज़ार से अधिक बच्चों ने भाग लिया

धामनोद (मुकेश सोडानी) - प्रथम क्रांतिकारी जिसने 43 दिनों तक भूख हड़ताल करके अपने प्राणों का उत्सर्ग किया वो कौन थे, मेरे पैर उधर करते जिधर तेरा काबा ना हो किसने कहा था, भारत के किस प्रदेश में रेलवे लाइन नहीं है, झूलन लीला किस प्रदेश का नृत्य है, बाली की पत्नी, इंद्र के पुत्र, धृतराष्ट्र की माता और मीरा के पति का नाम क्या था, वंदे मातरम के रचयिता कौन थे, लोकसभा अध्यक्ष को शपथ कौन दिलाता है जैसे अनेकानेक राष्ट्रप्रेम, धर्म एवं संस्कृति, अध्यात्म, इतिहास, भूगोल, समाज, खेलकूद, राजनीति, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों के साथ भारत विकास परिषद शाखा धामनोद द्वारा अपने राष्ट्रीय संस्कार प्रकल्प के तहत स्कूल स्तरीय "भारत को जानो" सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" की परीक्षा का आयोजन नगर के 13 स्कूलों में किया गया । प्रतियोगिता दो वर्गों कक्षा 6 से 8 कनिष्ठ वर्ग (जूनियर) एवं कक्षा 9 से 12 वरिष्ठ वर्ग (सीनियर) में आयोजित की गई ।

वरिष्ठ वर्ग में सर्वाधिक विद्यार्थीयों 717 शासकीय बालक उमावि धामनोद से एवं 717 ही शासकीय कन्या उमावि धामनोद से जबकि गुरुकुल से 671 एवं आदर्श एकेडमी से 535 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में सर्वाधिक 566 गुरुकुल स्कूल एवं 446 आदर्श एकेडमी के प्रतिभागी रहे । यदि एक ही स्कूल के कुल प्रतियोगियों की बात की जाए तो सर्वाधिक 1237 विद्यार्थी गुरुकुल स्कूल एवं आदर्श एकेडमी के 981 विद्यार्थीयों ने भाग लिया । यह जानकारी विजय नामदेव ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News