समाज में मूल्यों की गिरावट वर्तमान में अधिक हो गई है - दीक्षित
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समाज में मूल्यों की गिरावट वर्तमान में अधिक हो गई है। माता, पिता व परिवार के मध्य सामंजस्य का अभाव हो गया है। जिसकी जिम्मेदारी पत्रकारिता पर भी कुछ हद तक है, क्योंकि पत्रकारिता की भूमिका सामाजिक मूल्यों में सकारात्मक न होकर नकारात्मक हो गई है। ये बात माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर कमल दीक्षित ने कही। उन्होंने कहा कि मीडिया सूचना का केंद्र होकर अपनी बात समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंचाती है। अच्छे कार्यों से दुनिया बदल सकती हैं। वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय शाखा धामनोद द्वारा आयोजित अध्यात्म सामाजिक विकास एवं पत्रकारिता सेमिनार में कही वे समाज मे मीडिया की भूमिका के विषय पर हुए सेमीनार में बोल रहे थे। शहर के ब्रह्माकुमारी आश्रम में कहा कि मनुष्य अपनी समस्त इंद्रियों को बस में कर परमात्मा का ध्यान करता है उसे राजयोग कहते हैं।
कार्यक्रम में समाज सेवी प्रेमकुमार मंगल आदि ने भी कार्यक्रम का संबोधित किया। इस दौरान नगर के मीडिया मनीष छाबड़ा जगन्नाथ यादव सुनील उपाध्याय मुकेश सोडानी राम महाजन राहुल राठौड विकास पटेल जीतू चौहान अश्विन आदि मीडिया कर्मी उपस्थित थे
मीडिया पूरे समाज को प्रेरित करता है
दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में जहाँ समाज में भौतिक संपन्नता, सुविधाएं तथा संसाधन बढ़ रहे है वहीं उसके साथ – साथ आपसी वैमनस्य, कदाचार, हिंसा, नफरत आदि बुराईयां भी बढ़ी हैं, जिससे समाज में समरसता का अभाव सहज रीति से परिलक्षित होता दिखायी दे रहा है। मीडिया, पूरे समाज को सूचना एवं विचारों से प्रेरित करता है। समाज को मूल्यनिष्ठ बनाने में मीडिया का अहम योगदान है
Tags
dhar-nimad