युवक कांग्रेस के पार्टी वक्ता बनकर पहली बार अंजड़ आए ठाकुर का कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - सोनिया गांधी जी और माननीय राहुल गांधी जी के साथ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने के लिए युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी और गृहमंत्री बाला बच्चन जी ने और नगर परिषद अंजड़ के अध्यक्ष संतोष शेखर चंद पाटनी की अनुशंसा पर दीपेश सिंह इलू ठाकुर को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया युवक कांग्रेस के पार्टी वक्ता बनकर पहली बार अंजड़ आए है दीपेश सिंह इलू ठाकुर का कांग्रेश पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पार्षद गणों ने जोरदार स्वागत किया छोटी सी वायु में प्रदेश के यूथ कांग्रेस के वक्ता बनने पर क्षेत्र के ईलु ठाकुर पहले व्यक्ति हैं इस बात के लिए विधायक प्रतिनिधि शेखर पाटनी पार्षद कार्तिकेय चौहान युवक कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष केपी सिंह ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर कार्तिकेय चौहान शरद ठाकुर वार्ड नंबर 3 के पार्षद संजय भाई साधु राम जी प्रेस परिषद के मेंबर सतीश भाई परिहार शकील मंसूरी राजेंद्र देव राय सभी ने दीपेंद्र सिंह ठाकुर को उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई दी।
Tags
badwani