राजस्व निरीक्षक ने रेत से भरा वाहन स्कूटी से जाकर रोका, थाने पर किया खड़ा
धामनोद (मुकेश सोडानी) - छेत्र में रसूख दारो के द्वारा रेत का परिवहन जोरों पर पर है इसी को लेकर खनिज विभाग के अधिकारी तो चुप्पी साध कर बैठे हैं लेकिन राजस्व विभाग हरकत में आया तथा शनिवार दोपहर धरमपुरी राजस्व निरीक्षक श्याम कुमार वर्मा ने देखा कि एक वाहन काली रेत से भर कर जा रहा है जिस पर तत्काल वाहन को आगे जाकर रोका तथा वाहन के कागजों की जांच की कागज नहीं पाए जाने पर वाहन को थाने पर ले जाकर खड़ा किया गौरतलब है कि क्षेत्र में रेत के काले कारोबारियो का कार्य चरम पर है इस विषय मे जिला खनिज अधिकारीयो की चुप्पी कहीं उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नआत्मक चिन्ह खड़ा कर रही है राजस्व निरीक्षक वर्मा ने स्कूटी से ही वाहन का पीछा कर वाहन को थाने पर खड़ा करवाया
चर्चा का विषय कार्यवाही सिर्फ औपचारिक
गौरतलब है कि गुजरी कारम कुंडा नदी से लेकर लहसुन गांव पलासिया डेबर और अन्य कई गांव में रेत कारोबारियों ने अपना कारोबार का जाल फैला रखा है प्रशासनिक कार्यवाही के अभाव में इन रेत माफियाओं के हौसले चरम पर है आखिर खनिज विभाग की चुप्पी क्यों है अब यह सबसे बड़ा प्रश्न सामने आ रहा है खनिज विभाग के जिला अधिकारी को जब भी अवैध उत्खनन को लेकर जानकारी दी जाती है तो टीम भेजकर कार्रवाई करूंगा कह कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेते हैं विगत दिवस खनिज विभाग के जिला अधिकारी खतेडिया ने रेत खदान लीज पर नई नीति के तहत आवंटित करने की बात कही थी लेकिन अभी तक धरातल पर वह योजना भी मूर्त रूप नहीं ले पाई
Tags
dhar-nimad