युवा शक्ति संगठन द्वारा निर्धनों और जरूरतमंदों के लिए रोटी बैंक की स्थापना | Yuva shakti sangthan dwara nirdhano or jaruratmando ke liye roti bank ki sthapna

युवा शक्ति संगठन द्वारा निर्धनों और जरूरतमंदों के लिए रोटी बैंक की स्थापना, घर-घर जाकर एकत्रित की जाएगी भोजन सामग्री 

युवा शक्ति संगठन द्वारा निर्धनों और जरूरतमंदों के लिए रोटी बैंक की स्थापना

झाबुआ (हैदर अली कल्यानपुरावाला) - युवा शक्ति संगठन की जिला इकाई झाबुआ द्वारा रोटी बैंक की स्थापना की जा रही है। जिसके माध्यम से घर-घर जाकर भोजन सामग्री एकत्रित कर स्टाॅल लगाकर निर्धन और जरूरमंदो को वितरित की जाएगी।

जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष घनष्यामसिंह राठौड़ (ऋतिकभाई) ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य मिलकर रोटी बैंक की स्थापना कर शहर में घर-घर जाकर भोजन सामग्री के एकत्रितकरण का कार्य करेंगे। बाद संस्था के कार्यालय छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेष्वर महोदव मंदिर के पास स्टाॅल लगाकर निर्धन एवं जरूरतमदों को वितरण होगा। संगठन के पदाधिकारी डाॅ. वरूण बैरागी एवं रवि बारिया आदि ने समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इसमें सहयोग कर सफल बनाने की अपील की हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post