मोसम ने ली अचानक करवट दिन में भी रात का माहोल
मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - गुरुवार तेज धूप के बाद अचानक फिर से मोसम में बदलाव देखा गया तेज बारिश के साथ अचानक दिन में ही अंधकार छा गया फिर से बारिश का दोर शुरू हो ने से जन जीवन प्रभावित हो गया आसपास गावों से आये ग्रामीण अपने अपने घरों की ओर रुख कर गये बारिश का कहर शुरू होने से किसान सहित रहवासियो के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगीं है प्रक्रति आगे क्या रुख करेगी अभी कोई भी बता नहीं पा रहा है
Tags
jhabua