विश्व शांति दिवस पर रैली का आयोजन कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का संदेश दिया | Vishv shanti divas pr raily ka ayojan

विश्व शांति दिवस पर रैली का आयोजन कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का संदेश दिया

विश्व शांति दिवस पर रैली का आयोजन कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का संदेश दिया

पीपला नारायणवार (प्रभाकर चोपड़े) - पीपला नारायण वार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपला नारायण वार द्वारा विश्व शांति दिवस पर रैली का आयोजन कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का संदेश दिया। रैली में गणेश परतेती उच्च माध्यमिक शिक्षक, स्काउट प्रभारी राजेंद्र सरवरे उच्च श्रेणी शिक्षक, अशोक लिखारे प्रधान पाठक, संजय सालबरडे माध्यमिक शिक्षक उपस्थित थे। रैली का समापन नगर परिषद पिपला नारायण वार में किया गया। जिसमें सभी बच्चों को नगर परिषद द्वारा बिस्कीट का वितरण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post