जिले मे आज से आदर्श आचार संहिता लागू | Jile main aaj se adarsh aachar sahita laagu

जिले मे आज से आदर्श आचार संहिता लागू

जिले मे आज से आदर्श आचार संहिता लागू

झाबुआ (मनीष कुमट) - मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ विधानसभा क्रमांक 193 के उपचुनाव की घोसणा आज भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कर दी गई जिसके अनुसार 21 अक्टोबंर को मतदान होगा और 24 अक्टोबर को चुनाव परिणाम आजायेगें। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिये 23 सितंबर से 30 सितंबर तक नाम निर्देषन फार्म भरे जा सकेगे । चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोसणा के साथ ही आज से झाबुआ और आलिराजपुर जिलों में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। आलिराजपुर जिले की 17 ग्राम पंचायते झाबुआ विधानसभा में आती है इसलिये आलिराजपुर जिले में भी आचारसंहिता लागू रहेगी ।

चुनाव आयोग द्वारा झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव अचानक घोसित किये जाने के बाद झाबुआ विधानसभा में राजनैतिक माहौल गर्मा गया है अभी तक कयास लगाये जा रहे थे कि चुनाव नवबंर या दिसबंर तक होगें लेकिन अब चुनाव की तारिक आने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही खेमों में टिकिट के लिये दावेदार सक्रिय हो गये है।

कांग्रेस मेें तो टिकिट पाने के लिये सिरफुटवौल मची हुई है कांग्रेस के पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया और पूर्व विधायक जेवियर मेडा गुट आमने सामने आ गये है जिसके चलते यहां पर चुनाव दिलचस्प होगे । अब देखना होगा की कांग्रेस और भाजपा किसे अपना उम्मिदवार बनाती है। 24 अक्टोबर को झाबुआ को अपना नया विधायक मिल जायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post