विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी के लिए पद-यात्रा, डीजे ओर ढोल रहा आकर्षण
झाबुआ (मनीष कुमट) - श्री विश्व मंगल हनुमान धाम मित्र मंडल झाबुआ द्वारा विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी की एक दिवसीय पद यात्रा का आयोजन 20 सितंबर शाम 6 बजे से किया गया। शाम को तेज बारिश के बीच भीगते हुए यात्री विष्व मंगल हनुमान के जयकारे लगाते हुए निकले। यात्रा में डीजे और ढोल विशेष आकर्षण रहा।
यात्रा की शुरूआत स्थानीय राजवाड़ा स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर से हुई। जिसमें भक्तजन पैदल शामिल होकर आगे डीजे और फिर ढोल के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए भक्तजन उत्साहपूर्वक हनुमान धाम तारखेड़ी के लिए रवाना हुए। यात्रा के पीछे चार पहिया वाहन भी रहे। नेतृत्व आयोजक मित्र मंडल से जुड़े अजय रामावत, राजकुमार पाटीदार, राधेष्याम पटेल, देवेन्द्र पांचाल आदि ने किया। यात्रा शनिवार को तारखेड़ी पहुंचेगी। जहां विश्व मंगल हनुमानजी के सभी द्वारा दर्शन-पूजन करने के बाद समापन होगा। बाद सभी यात्री वाहनों के माध्यम से पुनः अपने गंतव्य स्थल झाबुआ की ओर लौटेंगे।
Tags
jhabua