नवरात्रि महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न
बामनिया (प्रितेश जैन) - खवासा आगामी दिनों में होने वाली नवरात्री को लेकर संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा स्थानीय हनुमान मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया और समिति का गठन करके कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गई,जिसमे खवासा के संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा 8 वा नवरात्र महोत्सव मनाने जा रहा है तथा आठवे नवरात्रि महोत्सव के अध्यक्ष के रूप में समिति के संतोष लोहार को बनाया गया वहीं उपाध्यक्ष आकाश चाणोदिया,बबलू चौहान,लोकेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र चूंडावत,मनोज चौहान,सचिव रवि चौहान,सह सचिव मनीष चौहान,कपिल चौहान,रवि(काका) चौहान को बनाया है।वही मीडिया प्रभारी अक्षय चौहान को बनाया गया है,संरक्षक जीतु सेन और मीडिया प्रभारी अक्षय चौहान ने बताया है कि इस बार नवरात्रि को लेकर बैठक में नगर के वरिष्ठ जन के विचारों पर चर्चा करके उनका अनुसरण किया गया,नगर के सभी आमजन के सहयोग से होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के बाद जो भी मद शेष रहता है तो उसका उपयोग खवासा के एक विशेष प्रयोजन के लिए किया जाएगा।
Tags
jhabua