विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत इंडक्शन प्रोग्राम का किया शुभारंभ | Vishv bank pariyojna antargat induction program ka ki shubharambh

विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत इंडक्शन प्रोग्राम का किया शुभारंभ

विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत इंडक्शन प्रोग्राम का किया शुभारंभ

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - 17 सितंबर 2019/ मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव में विश्व बैंक परियोजनांतर्गत 3 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ किया। यह 3 दिवसीय कार्यक्रम स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए है। इस दौरान डॉ. भूपेंद्र भार्गव द्वारा उच्च शिक्षा विभाग का विस्तार से परिचय दिया गया। प्रो. सीएस चौहान ने विश्वविद्यालयीन पाठ्यक्रम परीक्षा पद्धति की जानकारी दी। साथ ही डॉ. अनुराधा ठाकुर ने राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं तथा छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रो. लक्ष्मण डावर, डॉ. कन्हैया सिंह सहित समस्त स्टॉफ एवं समस्त संकाय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post