सुपर ऐग सेंटर बालाघाट का लायसेंस निलंबित
बालाघाट (टोपराम पटले) - वार्ड नंबर-15 बालाघाट के नागरिकों की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे एवं श्रीमती संध्या मार्को द्वारा आज 18 सितम्बर को गौली मोहल्ला स्थित सुपर ऐग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किये जाने पर इस प्रतिष्ठान का खाद्य लायसेंस निलंबित कर दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का दल सुपर ऐग सेंटर पहुंचा तो दुकान पर मौजूद आंनद लालवानी ने बताया कि दुकान का मालिक संतोष लालवानी है। दुकान के निरीक्षण में पाया गया कि यहां पर अंडों का थोक में व्यवसाय किया जाता है। इस दुकान से प्रतिदिन 700 से 800 अंडे का विक्रय होना बताया गया। अंडों का स्टाक रजिस्टर नहीं पाया गया। दुकान के सामने ही अंडो का परिवहन करने वाले वाहन क्रमांक एमपी-05-जी-7488 एवं एमएच-35-एजे-0934 रोड किनारे पार्क किये पाये गये। वाहन चालकों से खाद्य सामग्री अंडों का परिवहन किये जाने संबंधी खाद्य पंजीयन पूछे जाने पर नहीं होना बताया गया। खराब एवं टूटे फूटे अंडों के डिस्पोजल के बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने अंडा विक्रय कारोबार के लिए नगर पालिका का अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा तो वह भी नहीं होना बताया गया। इन तथ्यों के आधार पर सुपर ऐग सेंटर वार्ड क्रमांक-15 को जारी किया गया खाद्य लायसेंस निलंबित कर दिया गया है।
Tags
dhar-nimad